Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गोरखपुर जा रही ट्रेन में टीटीई ने यात्री को चलती ट्रेन से धकेला, मौके पर हुई मौत

सिकंदराबाद से गोरखपुर जा रही ट्रेन में यात्री और टीटीई के बीच झड़प हो गई। इस दौरान टीटीई ने 26 वर्षीय वसंत को चलती ट्रेन से धकेल दिया। यात्री की मौके पर मौत हो गई। मामला बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात का है। यात्रियों ने टीटीई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के जीजा ने टीटीई जय नारायण यादव के खिलाफ चारबाग जीआरपी में मामला दर्ज करवाया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि टीटीई के खिलाफ 304 का मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि टिकट को लेकर दोनों में नोकझोंक हो गई थी जब टीटीई ने गुस्से में धक्का दिया और अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से वसंत की मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version