उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई वहीं उनकी मां भी आग में झुल गई। मां को इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बब्लू अपने परिवार के साथ लहूआर गांव में रहने के लिए आया था, जो कि ईट-भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। बीती रात वह अपने परिवार के साथ सो रहा था तभी अचानक वहां पर आग लग गई। जिसमें दो बेटी पूजा(13) और चन्द्रका(7) की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे बब्लू के बेटे डमरू (3) और पत्नी भागरथी देवी (32) को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डमरू की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।
गाजीपुर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत,मां की हालत गंभीर
