बीते दिन पूरे देश में गाजे-बाजे के साथ गणपति का विर्सजन किया गया, लेकिन गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित सौंदा गंगनहर पुल पर गणपति विसर्जन के दौरान रविवार रात को दो किशोर नदी के तेज़ बह गए। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है। वहीं, निजी गोताखोर भी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। बता दे कि एक की उम्र 17 वर्ष और दूसरे की 16 वर्ष है। बताया गया है, किशोरों के नाम वंश सेन और अर्पित शर्मा है।
गाजियाबाद में गणपति विसर्जन के दौरान गंगनहर में बहे दो किशोर, तलाश जारी
