Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

गाजियाबाद की हर्षिका सिंह ने जिले का नाम किया रोशन, पीसीएस परीक्षा में प्राप्त की 15वीं रैंक

उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य/अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम 15वीं रैंक हासिल कर गाजियाबाद में रहने वाली कौशांबी जिले की हर्षिका सिंह दोनों जिलों का नाम रोशन कर दिया है। सोमवार को घोषित हुए परिणाम के बाद घर-परिवार सहित संगे-संबंधियों में खुशी की लहर दौड़ गई। गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहने वाले हर्षिका सिंह के पिता अवधेश एक बिजनेसमैन हैं वहीं माता एक सफल गृहणी हैं। वहीं परिवार में भाई दीपक है जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। हर्षिका ने लखनऊ के आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त कर उसी समय से सिविल सर्विस के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। हर्षिका सिंह ने पिछली बार भी इस परीक्षा में भाग लिया था लेकिन असफल रही। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 15वीं रैंक प्राप्त कर की । हर्षिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार सहित शिक्षकों को दिया। हर्षिका सिंह ने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने हर रोज आठ घंटे तक पढाई की।

Exit mobile version