बटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी और वाम दलों पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कोर्ट के फैसले से यह सिद्ध हो गया है कि बाटला हाउस एनकाउंटर फर्जी नहीं था। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि क्या अब भी सोनिया गांधी के आंसू निकल रहे हैं। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि वह कब राजनीति छोड़ रही हैं। गौरतलब है कि बटला एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी, सहित ममता बनर्जी ने सवाल उठाए थे।