Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कोविड गाइडलाइन्स का पालन ना करने पर गौहर खान दो महीने के लिए इंडस्ट्री से हुईं बैन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। कुछ दिनों की राहत देने के बाद एक बार फिर से मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इन्हें कंट्रोल में लाने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार कोविड-19 गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जा रही है। बहुत से सेलेब्रिटीज़ भी कोरोनी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन आम आदमी के साथ-साथ कुछ सेलेब्स भी ऐसे हैं जो इन नियम कानून की धज्जियां उड़ाते दिख जाते हैं। ऐसे ही सेलेब्स में शामिल हैं गौहर खान जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी घर से बाहर घूमती नज़र आईं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद होम क्वारंटीन के नियमों को न मानने को लेकर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज एफडब्लूआईसीई ने गौहर खान की इस मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें दो महीने के लिए इंडस्ट्री से बैन कर‌ने का फैसला किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए एफडब्लूआईसीई अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गौहर खान का इस तरह से होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। कोरोना का शिकार होने वाले बड़े से बड़े स्टार्स भी कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं, ऐसे में गौहर को भी नियमों की अनदेखी करने‌ से बचना चाहिए था।’

Exit mobile version