कैसे जूते निखारेंगे आपका लुक

सर्दियों के मौसम मे अक्सर हम सोचते कि, कैसे जूते या कपड़े पहने ताकि हमारा लुक स्टाईलिस्ट दिखे। कई बार आप ऐसे शूज या सैंडल पहन लेते है, जो आपको कंफर्ट देने के बजाय परेशान करते हैं। दूसरी तरफ कंफर्ट के साथ ही सर्दी से भी आपको बचाव करना होता है। हम आप को बताते हैं कि इस सर्दी में कौन से सूज आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट करेंगे।
स्नीकर्स
सर्दीयो के लिए स्नीकर्स सबसे बेहतरीन विकल्प है। ये फुटवेयर कंफर्ट तो होता ही है, साथ ही स्टाइलिश लुक भी देता है जो हम चाहते हैं। स्नीकर्स ,शेप,साइज और कीमत और लुक,हर तरह से आपके लिए बेस्ट है ऐसे में इस सर्दी आप स्नीकर्स ट्राई कर सकते है।
लोफर्स
आप सर्दीयो में लोफर्स भी ट्राई कर सकते हैं लोफर्स के लुक काफी शानदार होते हैं। जब ये आपके पैरों पर होते हैं तो आपको ट्रेंडी लुक मिलता है। आपको हील और फ्लेट दोनों तरह के लोफर्स बाजार में मिल सकते हैं। यह काफी स्टाईलिस्ट लुक देता हैं।
फ्लैट्स वैली
वैली फ्लैट्स फुटवेयर को देखकर आपको वनीसा आइक्रीम की याद आ सकती है। ये काफी कंफर्ट होते हैं। ये स्टईलिस्ट लुक देता है वहीं हर उम्र के महिलाओं को एक शानदार लुक देता है।