Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

केबीसी के शूटिंग खत्म करने पर ब्लॉग के जरिए अमिताभ ने कहीं रिटायरमेंट की बात

बॉलीवुड के शहंशाह की उम्र 77 साल हो चुके और अब भी फिल्में कतार में लगी हुई है। साथ ही वह कई सारे प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में केबीसी सीजन 12 की शूटिंग पूरी हुई है। सोनी पर प्रसारण होने वाला कौन बनेगा करोड़पति शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। आम से लेकर खास इस शो में आकर अपनी किस्मत आजमाते हुए धनराशि जीत कर जाते है। केबीसी के होस्ट और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन शो के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। दरअसल अमिताभ ने हाल ही में इस शो के आखरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर अपने फैंस के लिए एक ब्लॉग के साथं कुछ तस्वीरें भी शेयर की। अमिताभ ने इस ब्लॉग में रिटायरमेंट से जुड़ी बातें भी लिखी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा मैं अब थक चुका हूं और रिटायर हो चुका हूं और सभी से मांफी मांगता हूं। कौन बनेगा करोड़पति का यह आखिरी दिन बहुत लंबा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़े क्रू मेंबरस की तारीफ के साथ फेयरवेल का धन्यवाद दिया और यह उम्मीद जताया की दोबारा यह शो हो सके जिसका हिस्सा वह खुशी-खुशी बनना चाहेंगे।

Exit mobile version