Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कांग्रेस मुख्यालय के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले शराबी युवक ने की आत्महत्या

धनंजय चौहान

24, अकबर रोड पर स्थित कांग्रेस पार्टी के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले एक युवक पंखे से लटकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय प्रकाश सिंह अपने पिता और भाई के साथ कांग्रेस मुख्यालय में बने सर्वेंट क्वाटर में रहता था। प्रकाश शराब पीने का आदी थी और अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिस कारण उसकी पत्नी दो साल पहले अपने बच्चों को लेकर सुल्तानपुरी रहने लगी। इस कारण से प्रकाश और ज्यादा अवसाद में चला गया। पुलिस ने यह भी बताया की मृतक अक्सर शराब पीकर कई-कई दिन तक अपने आप को कमरे में बंद कर लेता था। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर वह झंडे और फोटों बेचने का काम करता था।

Exit mobile version