IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

कांग्रेस के दिनेश अवाना पहुंचे ककराला गांव, कहा- नोएडा प्राधिकरण लोगों का कर रही दमन

नोएडा विकास प्राधिकरण की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य एडवोकेट दिनेश अवाना ने सोमवार के दिन ककराला गांव की आगर बस्ती पहुंचे। दिनेश अवाना ने पर आरोप लगाया कि प्राधिकरण ककराला गाव का रास्ता बंद कर तानाशाही चला रहा है। जबकि सभी गांव के लोग चाहते हैं कि रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गरीब, कमजोर के साथ खड़ी रही है। पार्टी गांववासियों के साथ खड़ी है और इन लोगों की आवाज बुलंद करती रहेगी। इस दौरान पीसीसी सदस्य प्रमोद शर्मा, हसमत राणा,यामीन प्रधान, रामगुप्ता, जी, जबरद्दीन,दीन मोहम्मद ,गुलजार,जफरु,अख्तर भाई, शौकिन सैफी,कयूम भाई,रिफाकत,बुंदन भाटी पानी वाले, अलताफ, हसरत,सगीर,नसीर, मझर, दल्लु, लाल मोहम्मद सहित अनेक लोग धरना स्थल पर मौजूद रहे। सैकड़ों लोग धरने पर मौजूद रहे।

Exit mobile version