Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एसटीपी नियमों को लेकर नोएडा प्रधिकरण का सख्त रुख बरकरार, चार और बिल्डर सोसाइटीज के क्लब हाउस व आफिस किए सील

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट [एसटीपी] को लेकर नोएडा प्रधिकरण की कार्यवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को नोएडा प्रधिकरण की टीम ने चार बिल्डर सोसाइटीज में बिल्डर के अधीन क्लबहाउस और सेल आफिस को सील कर दिया। इसमे सेक्टर 143बी प्लाट नंबर-1ए सिक्का कर्नम ग्रीन्स, सेक्टर108 के प्लाट जीएच- 01, 02 ,03, डिवाइन इंडिया इंफास्ट्रक्चर प्रा.लि . [डिवाइन मेडास] जलवायु टावर और एल्डिगो अपार्टमेंट सेक्टर 148 शामिल हैं।
इन सोसाइटीज में खोले गए क्लब के बारे में अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 61 स्थित मार्बल होम्स, प्रतीक फेडोरा, गार्डनिया ग्रेस और सेक्टर 52 स्थित अंतरिक्ष नेचर सोसायटी में लगाई गई क्लब की सील खोल दी गयी है हालांकि आफिस अभी भी सील रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह सभी सोसाइटीज काफी पुरानी हैं। इनके निर्माण के समय एसटीपी का प्रवीधान नहीं था। यही कारण है की इस वक्त एसटीपी नियमों का पालन नहीं किया गया था।

Exit mobile version