एनआरसी भारत का आंतरिक मामलाः विदेश मंत्री

आईआईएमटी न्यूज, ढाका। असम में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालना भारत का आंतिरिक मामला है। यह बात भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ढाका के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन से मंगलवार को हुई बातचीत में कही। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बांग्लादेश के विदेश मंत्री से बातचीत एक सकारात्मक माहौल में हुई। जयशंकर सोमवार को बांग्लादेश पहुंचे थे। वहीं विदेश मंत्री मंगलवार को ढांका के बंगबंधु स्मारक संग्रहालय पहुंचे। विदेश मंत्री बनने के बाद एस जयशंकर की पहली बांग्लादेश यात्रा है। दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया है कि भारत की यात्रा पर अक्टूबर में आने वाली बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मेजबानी के लिए उत्सुक है।