एटीएम से बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के निकाल सकते हैं रुपये

आधुनिकता के इस दौर में आए दिन कोई न कोई नई खोज होती ही है। ऐसे में इंसानों की सुविधा के मद्देनजर कुछ ऐसी चीजों का आविष्कार किया जाता है जिसके विषय में सोचना काफी मुश्किल हो। शायद ही आपने कभी एटीएम से बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के रुपये निकालने के विषय में सुना हो। लेकिन अब यह हकीकत बन चुका है। आप एटीएम जाकर बिना किसी कार्ड की सहायता से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बता दें, इस डिजिटल दौर में एनसीआर कॉर्पोरेशन ने देश में यूपीआई द्वारा इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉइंग सिस्टम (ICCW) लॉन्च किया है। इसके लिए कॉर्पोरेशन ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और सिटी यूनियन बैंक के साथ गठबंधन किया है। इस तकनीक के जरिए यूजर्स यूपीआई इनेबल्ड एप्लिकेशन जैसे भीम, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, आदि का इस्तेमाल कर आसानी से एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे। मालूम हो, देशभर में लगभग 1500 एटीएम पहले से ही इस तकनीक को सपोर्ट कर रहे हैं। इस प्रणाली के तहत यूजर्स अभी सिर्फ 5000 रुपये तक ही निकाल पाएंगे। वहीं, सुरक्षा के नजरिये से इस तकनीक की काफी सराहना की जा रही है।
बिना कार्ड के रुपये निकालने के लिए करें यह काम
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी ऐसे ATM पर जाना होगा जो इस सर्विस को सपोर्ट करता है। इसके बाद मशीन से पैसा निकालने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई ऐप खोलना होगा। फिर ऐप से मशीन में दिए गए QR कोड को स्कैन करना होगा। अब आपको वो अमाउंट इंटर करनी होगी जो आप निकालना चाहते हैं। अब आपके यूपीआई ऐप पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपसे किए जा रहे ट्रांजैक्शन की अनुमति ली जाएगी। ट्रांजेक्शन को ऑथराइज्ड करते ही आप रकम एटीएम से विड्रा कर पाएंगे।