Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एक वर्षीय अहमद के लिए मसीहा बने सोनू सूद

इस ज़माने में दानवीर कर्ण का पर्याय बनकर उभरने वाले अभिनेता सोनू सूद देश के हर एक नागरिक के दिल की धड़कन बन चुके हैं। उनका नेक दिल लोगों को अभिनेता की ओर आकर्षित कर रहा है। कोरोना काल के समय गरीब, असहाय और जरुरतमंदों की मदद के लिए सर्व प्रथम आगे आने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर एक बच्चे के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। एक वर्षीय शिशु के दिल के इलाज का पूरा खर्च अभिनेता ने अपने जुम्मे ले लिया है। बता दें, झांसी के दनपुरा गांव के निवासी नसीम का पुत्र अहमद दिल की बीमारी से जूझ रहा है। अहमद की उम्र 1 साल है। हाल ही में, नसीम को डॉक्टरों से पता चला कि उसके पुत्र के दिल में छेद है। जिसका जल्द ही ऑपरेशन करना होगा।
लेकिन नसीम की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वो बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ है। इस बात की खबर मिलते ही अभिनेता सोनू सूद ने बच्चे के ऑपरेशन का पूरा खर्च उठाने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोनू को इस बात की जानकारी एक एनजीओ से हुई थी।

Exit mobile version