एक तरफ देश में कुछ लोग कोरोना के संक्रमण को छिपाने में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ ऐसे भी जो खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दे रहे है। रॉक-ऑन, वो लम्हें, टाइपराइटर, एयरलिफ्ट, शादी के साइड इफेक्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंन पर जानकारी दी है कि वह और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव था। इस को लेकर पूरब कोहली के फैंस में खलबली मच गई। अपनी पोस्ट में पूरब ने लिखा है कि सबसे पहले कोरोना के लक्षण उनकी पत्नी लूसी में दिखाई दिए उसके बाद उनकी बेटी इनाया और दो-तीन दिन के अंदर उनको भी कफ, खांसी, हो गई। जांच कराने पर परिवार के सभी लोगों को कोरोना से संक्रमित हो गए। उन्होंने आगे कहा कि इस समय उनका परिवार पूरी तरह से ठीक है।
एक्टर पूरब कोहली और उनका परिवार हुआ कोरोना का शिकार, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
