महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बालासाहेब ठाकरे के 61वें जन्मदिन पर मंगलवार को शिवसेना के सांसद सजय राउत ने ठाकरे की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उद्धव जी सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। उद्धव जी एक ऐसे नेता हैं जो राष्ट्र का नेतृत्व कर सकते हैं। ठाकरे के पीएम बनाने को लेकर भी पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देखते हैं। दूसरी तरफ राउत के बयान पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मुझे खुशी है. कोई भी व्यक्ति महाराष्ट्र से, देश का नेतृत्व करेगा तो यह खुशी की बात हैं.’ शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के काम काज पर भी संतोष जताते हुए महाराष्ट्र में विपक्ष बीजेपी पर कहा, ‘कुछ लोग कह रहे हैं कि वो वेटिंग पर हैं. लोग अपने बारे में सोच रहे हैं, पहले बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करना ज़रूरी है.’
उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर बोले संजय राउत, कहा ठाकरे में देश का नेतृत्व करने की क्षमता
