ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़े करते हुए एक व्यक्ति ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसके तहत व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत में चुनाव बैलट पेपर की मदद से संपन्न होने चाहिए। मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। खारिज करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है साथ ही याचिकाकर्ता पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
बता दें, इस याचिका के माध्यम से मांग की गई है कि आगामी चुनाव को बैलट पेपर से कराया जाए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने भी यही तर्क दिया कि कई देशों में एक बार फिर बैलट पेपर के जरिए चुनाव होने लगे हैं। उसने आगे कहा, हमारे देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के अलावा किसी को भी ईवीएम से आए नतीजों पर विश्वास नहीं है। गौरतलब है, सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से याचिकाकर्ता से पूछा गया कि आपके पास क्या आधार है कि ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है? इसपर याचिकाकर्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
ईवीएम के खिलाफ दर्ज की गई याचिका खारिज, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया 10,000 का जुर्माना
