इंद्रदेव नहीं आ रहे बाज- फिर से तूफान और बारिश का कहर

तूफान और बारिश का कहर

तूफान और बारिश का कहर

लवी फंसवाल। भारी तूफान और बारिश ने किसानों की समस्या फिर से बढ़ा दी है। तूफान के कारण फसलें जमीन पर भी बिछ चुकी हैं, और ऊपर से बारिश के कारण फसलों का दाना काला पड़ने लगा है। जिससे किसान गहरी चिंता में डूब गये हैं। किसानों का कहना है, कि सरकार भी इस ओर कुछ ध्यान नहीं दे रही है। आपको बता दें, कि पिछले हफ्ते लगातार लगभग चार दिन बारिश होने के बाद फसलें जमीन पर  गिर गई हैं। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन  इंद्रदेव इतने में भी बाज नहीं आ रहे हैं और फिर से तूफान और बारिश से किसानों की समस्या बढ़ा दी हैं। जिससे बहुत से किसान निराश होकर आत्महत्या भी कर रहे हैं। ज्यादा बारिश और तूफान आने के कारण किसानों की फसलें जमीन पर लेट चुकी हैं। किसानों का कहना है कि पहले तो तूफान के कारण फसलें जमीन पर लेट गई हैं और ऊपर से बारिश के कारण दाना भी काला पड़ गया है। सरसों की फलियां बिल्कुल झड़ गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम के मिजाज के कारण सर्दी, बुखार के मरीज भी बढ़ रहे  हैं। डॉक्टरों के पास एक लंबी लाइन लगने लगी है। कहा जा रहा है कि तुरंत गर्मी आने और फिर बारिश के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही है। सर्दी, जुकाम, खांसी, और बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके कारण डॉक्टरों के पास लंबी लाइनें लगी हुई हैं। बदलते मौसम और भारी बारिश के कारण किसानों की समस्या ज्यादा बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के बहुत से जिलों मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, गौतम-बुध नगर, आदि में बारिश का कहर जारी है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे