इंटरनेट पर छाई एश्वर्या राजेश की तस्वीरें, समुंद्र किनारे मना रही हैं वैकेशन

साउथ फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस एश्वर्या राजेश इंटरनेट पर छायी हुई हैं। दरसअल, एश्वर्या आजकल काम से ब्रेक लेकर छुट्टियाँ मना रही हैं। संमुद्र किनारे शार्ट ड्रेस में एश्वर्या काफी मस्ती में नजर आ रही हैं। सोशल मीड्या पर उनकी संमुद्र किनारे वाली तस्वीर वायरल हो रही हैं। हालांकि फोटो के साथ कैप्शन भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एश्वर्या ने अपने कैप्शन में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा की कही हुई बात लिखी है जो की फैंस को बहुत पसंद आ रही है। हाल ही में एश्वर्या को तमिलनाडु सरकार की तरफ से कलीममणि अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था। अभिनेत्री ने वैकेशन को लेके अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उनका वक्त काफ अच्छा गुज़रा