न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला के लिए पिछले डेढ़ महीने से इंग्लैंड में है और भारतीय खिलाड़ी 20 दिनों की छुट्टी मना रहे थे। भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले अभ्यास के लिए लगभग 20 दिनों का समय है। जिसके लिए भारतीय टीम अभ्यास मुकाबला खेलने के लिए 15 जुलाई को डरहम जाएगी। जहां भारतीय टीम 20 जुलाई से काउंटी इलेवन टीम के साथ अभ्यास मुकाबला खेलेगी और इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण भी होगा। बता दें की इसी टेस्ट श्रृंखला से आईसीसी के दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। इसलिए न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट श्रृंखला में जीतना बेहद जरूरी है। भारतीय टीम के अभ्यास मुकाबले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इंतजाम का आग्रह किया था। बीसीसीआई के इस आग्रह को मानते हुए ईसीबी ने अभ्यास मुकाबले के आयोजन का इंतजाम किया इसकी आधिकारिक पुष्टि बुधवार को डरहम क्रिकेट ने की।
भारतीय टीम और काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ 3 दिनों अभ्यास मुकाबला डरहम के एमिरेट्स रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबलों में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी लेकिन डरहम क्रिकेट मुकाबले के तीनों दिनों के खेल का लाइव प्रसारण अपने यूट्यूब चैनल पर करेगा। जहां दर्शक इस मुकाबले को देख सकेंगे और इसका अनंद ले सकेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले भारतीय टीम का डरहम में अभ्यास मुकाबला, मुकाबले का होगा लाइव प्रसारण

India's cricket team captain Virat Kohli, center, celebrates with teammates after winning the second cricket test match against South Africa in Pune, India, Sunday, Oct. 13, 2019. (AP Photo/Rajanish Kakade)