आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सेरेना और ओसाका, ओसाका भिड़ेगी ताईवान की सी सु वेई से

सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका ने रविवार को यहां तीन सेट तक चले मैचों में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम का सफर चौथे दौर में थम गया। सेरेना ने सातवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के उप विजेता और यूएस ओपन चैंपियन डोमिनिक थीम हालांकि ग्रिगोर दिमित्रोव से 6-4, 6-4, 6-0 से हार कर बाहर हो गये। इससे पहले तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी की और गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। ओसाका अब ताईवान की सी सु वेई से भिड़ेगी।