शनिवार को नोएडा के सैक्टर 53 स्थित आर डब्लू ए सोसाइटी पहुंचे सदर विधायक पंकज सिंह ने इलाके के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने उन्हें क्षेत्र की मुख्य समस्याएं जैसे कि सैक्टर की बाउंड्री वॉल बनना, जलभराव, गांव की साईड से सैक्टर में खुले रास्तों को बन्द करने, अतिक्रमण एवं बिजली विभाग द्वारा पोल बदलने का काम शीघ्र करने से अवगत कराया। इन सभी शिकायतों पर विधायक पंकज सिंह ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया है कि वह नोएडा अथॉरिटी और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर सभी दिक्कतों का जल्द ही निवारण कराएंगे।
आर डब्लू ए सोसइटी पहुंचकर विधायक पंकज सिंह ने लोगों की समस्याओं के निवारण का दिया भरोसा
