आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ 100 करोड़ के क़रीब
धमाल मचाने वाली आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ 100 करोड़ की फिल्मों में शामिल होनें से बस कुछ ही कदम दूर है ।
पूरे भारत में इस फिल्म ने 2 हफ्तों में 92.99 करोड़ की कमाई कर ली है । बाला ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार तक 3.76 करोड़ शनिवार को 6.73 करोड़, रविवार को 8.01 करोड़ और सोमवार को 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म की शुरुआत में सबसे पहले बालों का परिचय कराया जाता हैं यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जो हसने पर मजबूर भी करेगी और खुद से प्यार करना भी सिखाएगी। फिल्म में एक उम्र से पहले गंजे होते लड़के की कहानी है। इस फिल्म को देखने के बाद ये सीख मिलती है की हम दुनिया की बनाई खूबसूरती की धारणा से अलग हटने लगता है तो डरने लगते है। इस फिल्म कों दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।