सैमसंग इस साल में अपने कई नए फोन लॉन्च कर चुका है। हाल ही में अप्रैल के महीने में उसने अपने दो फोन लॉन्च किए है जिनमें से एक सैमसंग गैलेक्सी एफ 2 एस है जो कि 9 अप्रैल को लॉन्च हुआ था। जिसके बाद आज यानी 12 अप्रैल को सैमसंग अपना दूसरा फोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 को लॉन्च करने जा रहा है। फोन की कीमत ₹11.999 रखी गई है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर कर सकते है। साथ ही यह फोन सैमसंग के स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा।
फोन के फीचर्स की बात करे तो फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच कि एच डी+ डिस्प्ले है। फोन की रैम 4 जीबी है और रोम 128 जीबी है। जहां फोन का बैक कैमरा 48 एमपी क्वॉर्डकॉमे है और सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 8 एमपी का दिया गया है। फोन की बैटरी 6000 एमएएच है। वही पर फोन का प्रोसेसर एक्सीनोस 850 है जो कि फोन को काफी आसानी से इस्तेमाल करने में मदद करता है। फोन के पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का चार्जर सी टाइप है।
आज सैमसंग लॉन्च करेगा सैमसंग गैलेक्सी एफ 12, कीमत जान कर रह जाएंगे दंग
