Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आज ओणम पर्व पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों को दी बधाई, कहा – देश को प्रगति की ओर ले जाने का ले संकल्प

केरल में मनाए जाने वाले ओणम पर्व के खास अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को बधाइयाँ दी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि यह पर्व देश में सकारात्मकता, भाईचारा, सद्भाव को बढ़ावा देगा| मैं देशवासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ | उन्होंने कहा कि सभी लोग इस त्योहार को खुशी के साथ धूमधाम से मनाएं |
इसी के साथ पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सभी देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विशेष तौर पर देश में रहने वाले केरल के नागरिकों को ओणम पर्व की बधाई दी | उन्होंनें कहा कि नई फसल की उपज के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्योहार किसान के कठिन श्रम को दर्शाता है और समाज में सद्भाव व प्रेम का प्रसार करता है। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि आइए इस खास अवसर पर हम अपने देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लेते हैं|
हम आपको बता दें की ओणम केरल में मनाया जाने वाला पर्व है| हर साल अगस्त से सितम्बर के मध्य में ओणम पर्व धूमधाम से मनाया जाता है | इस साल यह पर्व आज यानि 21 अगस्त को शुरू हुआ है और यह 23 सितम्बर तक चलने वाला है|

Exit mobile version