आगरा में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 5 नए मरीज

आगरा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जल्द ही तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को सबसे ज्यादा मरीज मिले। अब एक बार फिर 62 दिन बाद बुधवार को पांच नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक 458 कोरोना से संक्रमित लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अब तक कुल 15.93 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इसी के साथ कुल 25,748 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 25,282 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, स्वस्थ मरीजों की दर 98.19 प्रतिशत है।
इसी के साथ एसएन व जिला अस्पताल की ओपीडी भी बुखार, खांसी व वायरल संक्रमित मरीजों से भर गयी है। बिना मास्क के लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी का भी सही से पालन नहीं हो रहा। दूसरी तरफ, पुलिस व प्रशासनिक टीमें कोविड गाइडलांइस का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे