देश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही आकाशीय बिजली ने देश के कई राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश में अपना कहर बरपा दिया है। खेतों में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लगभग 67 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने के कारण आज मौत हो गई है। ऐसे में आकाशीय बिजली को हल्के में लेना बेहद गलत है. क्योंकि आकाशीय बिजली के झटके से मौत बेहद दर्दनाक हो सकती है। इसको लेकर एनडीआरएफ की तरफ से समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है।
आइए जानते हैं कि बिजली गिरने की स्थिति में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
बिजली गिरने के तुरंत बाद घर से बाहर न निकलें। मौसम विभाग के जानकार बताते हैं कि जब तूफान गुजर जाता है, उसके 30 मिनट बाद तक बिजली गिरने से ही अधिकांश मौतें होती हैं।
अगर आप निश्चिंत हैं कि एक ही जगह पर दो बार बिजली नहीं गिर सकती है, तो आप गलत हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
अगर आपके आसपास कहीं बादल गरज रहे हों और आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वहां बिजली गिर सकती है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी है कि आप नीचे दुबक कर पैरों के बल बैठ जाएं, अपने हाथ घुटने पर और सिर को दोनों घुटनों के बीच रख लें। इससे आपका संपर्क जमीन से कम से कम होगा। ऐसे में आपको खतरा भी कम होगा।
यदि आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही है तो घर में मौजूद बिजली संचालित उपकरणों से आपको दूर रहना चाहिए।
बिजली कड़कड़ाने के दौरान टेलीफोन, मोबाइल, इटरनेट जैसी सेवाओं के इस्तेमाल से बचें.
खिड़की दरवाजों को अच्छे से बंद कर लें।
अपने आस पास ऐसी कोई चीज या वस्तु न रकें जो बिजली का सुचालक हो, क्योंकि बिजली का सुचालक वस्तु आकाशीय बिजली को अपनी ओर खींचता है।
खुली छत पर जाने से बचें।
धातु के पाइप, नल, फव्वारे इत्यादि से दू रहें।
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपकी गाड़ी की छत मजबूत है तभी आप खराब मौसम में बाहर निकलें, अन्यथा न निकलें।
बिजली कड़कड़ाने के समय किसी भी धातु से बनी वस्तु के आसपास खड़े न होमं, तारों के आसपास न रहें। खराब मौसम में जमीन के सीधा संपर्क से बचें और खाट या फिर बेड्स पर रहें।
अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था CDC के मुताबिक ऐसे में मौसम में 30-30 का नियम अपनाना चाहिए। जैसे ही बिजली कड़कने या दिखने लगे तुरंत 30 तक की गिनती करते हुए किसी छोटी इमारत के अंदर छिप जाएं। अपने सारे कामों को 30 मिनट के लिए रोक दें और इस दौरान 30 मिनट तक के लिए किसी भी गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का इस्तेमाल न करें।
आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में रखे खास बातों का ध्यान, छतरी या मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें
