यूपी में अफसरों के तबादले की सूची जल्द जारी की जा सकती है। प्रदेश के कई जिलों, रेंज व जोन में ऐसे अफसर हैं, जो दो साल या उससे अधिक समय से हैं। इन सब की तैनाती में फेरबदल किया जाएगा आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
डीजी से लेकर एसपी तक के तबादलों की कवायद पुलिस महकमे में की जा रही है। फिलहाल डीजी विजिलेंस और चार जोन में नए एडीजी की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह तलाश पूरी हो जाएगी। डीजी विजलेंस पीवी रामा शास्त्री को केंद्र में बीएसएफ में एडीजी के पद पर तैनाती मिल चुकी है। उन्हें कार्यमुक्त करने से पहले विजिलेंस की जिम्मेदारी देने के लिए काबिल अफसर की तलाश जारी है।
आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची पर जल्द लगेगी मुहर, होगा फेरबदल
