Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी में अंतराराष्ट्रिय कॉन्फ्रैंस का आयोजन

शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रिय कॉन्फ्रैंस का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रैंस में रिसर्च इनोवेशन आईपीआर,एमएसएमी अपॉर्चुनिटी इन फार्मास्युटीकल सायन्सेस रहा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में भारत सरकार नई दिल्ली में एमएसएमी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ आर के सिंह रहे। वहीं असिस्टेट डॉयरेक्टर एमएसएमी के डॉ केके गोयल, करूण कुमार, यूएसए में रीजीरोन फार्मास्युटीकल में एशोसिएट मैनेजर डॉ पुरुषोत्म रेड्डी कोपुला, बीएचयू के हेड डिपार्टमेंट न्यूरोलाजी के वी एन मिश्रा, जील अटोरनी की संस्थापक शिल्पी मेहता नन्दा और प्रो. जीटी कुलकर्णी जीआरसीपी हैदराबाद ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कॉन्फ्रैंस में करीब 300 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान एमएसएमी द्वारा प्रदान किए जाने वाले रिसर्च ग्रांट और तरह-तरह की उद्मी अवसरों से संबंधी जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में छात्रों ने भी कई प्रकार के प्रश्न पूछे। कार्यक्रम के अंत में आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेंसी के डॉयरेक्टर डॉ मल्लिकार्जुन बीपी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version