IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज के बीएड विभाग में ओरिएनटेशन प्रोग्राम का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। समारोह में छात्रों को कॉलेज के नियमों जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईआईएमटी कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्लवित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बीएड के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि रहे मंयक अग्रवाल ने कहा कि एक कुशल शिक्षक बनने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है।

उन्होंने आगे कहा कि टीचर को एक स्टूडेंट की तरह होना चाहिए, जो अपने जीवन में हमेशा नया सीखता रहे। दूसरी तरफ बीएड के डॉयरेक्टर एच.एन होता ने कहा कि शुरुआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता हैं लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। कॉलेज के प्रवक्ता राजतिलक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन संगीता झा ने किया और डॉ चंद्रशेखर यादव, मुक्ता तिवारी जसपास सिंह सहित विभाग के कई लोगों ने अपने विचार छात्रों के समक्ष रखे।

Exit mobile version