Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज के प्रोफेसर को एआईसीटीई ने मार्गदर्शक चुना

देश में तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने मार्गदर्शन स्कीम के तहत आईआईएमटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ. के.रामा कृष्णा को मार्गदर्शक चुना गया है। मार्गदर्शन योजना के तहत अच्छी ख्याति प्राप्त और उच्च प्रदर्शन करने वाले कुछ संस्थानों का चुनाव किया जाता है। ताकि वे अपेक्षाकृत नए संस्थानों या ऐसे संस्थानों जिनका प्रदर्शन मापदंडों के अनुरूप नहीं रहा है, को परामर्श दे सकें या फिर उनका मार्गदर्शन कर सकें। आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने के रामा कृष्णा को बधाई देते हुए कहा है कि यह कॉलेज के लिए सम्मान की बात है। वहीं प्रोफेसर डॉ. रामा कृष्णा ने बताया कि मार्गदर्शक नियमित रूप से अपने संस्थानों का दौरा करेंगे और उनकी गुणवत्ता में सुधार के लिये सुझाव देंगे ताकि वे संस्थान राष्ट्रीय मान्यता बोर्ड से मान्यता प्राप्त कर सकें।

Exit mobile version