ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट और डिजिटल मंत्र – डिजिटल फोर्स के बीच एक एमओयू पर साइन किया गया। इस समझौता पर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर डॉ.अभिन्न बक्सी भटनागर और और डिजिटल मंत्र – डिजिटल फोर्स की तरफ से देवेंद्र सिंह ने हस्ताक्षर किए। आईआईएमटी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल इस मौके पर उपस्थित रहे। इस मौके पर मैनेजमेट के डॉयरेक्टर इस समझौते से कॉलेज के छात्रों के लिए अनेक संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और इसके साथ ही डिजिटल मंत्र – डिजिटल फोर्स के संसाधनों का छात्र उपयोग कर सकेंगे। आज के समय की मांग है कि इस तरह के समझौते शिक्षा और उद्योग जगत के बीच होने चाहिए ताकि छात्रों में उद्योग के बारे जानकारी मिल सके। वहीं समझौते के बाद डिजिटल मंत्र – डिजिटल फोर्स के देवेंद्र सिंह ने कहा कि आज इतने बड़े संस्थान के साथ जुड़ कर हम डिजिटल मार्केंटिंग में उचाईओं को छूने का प्यास करेंगें | इसके तहत छात्रों को रोजगार के लिए नए द्वार खुलेंगें। आज के युग में शिक्षा के साथ साथ यदि रोजगार की संभावनाएं मजबूत हो तो ऐसे में कॉलेज के छात्रों को फायदा होगा। इस दौरान कॉलेज के कई प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट और डिजिटल मंत्र के बीच करार
