आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक ने किया वर्चुअल खेल प्रतियोगिता ‘ऊर्जा2k21’ का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक में मंगलवार को ऑनलाइन खेल प्रतियोगिता ‘ऊर्जा2k21’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारत के अलग-अलग राज्यों के लगभग 70 विद्धालयों के 600 प्रतिभागियों ने भाग किया। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक के निदेशक उमेश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विभिन्न ऑनलाइन खेलों के परिणाम को भी आज ही घोषित कर दिया गया। कैरम प्रतियोगिता में आकाश सिंह ने प्रथम स्थान एवं आदित्य भारती ने द्वितीय स्थान, शतरंज में सचिन चौरसिया ने प्रथम एवं मॉज ने द्वितीय स्थान, कॉल ऑफ डयूटी में उत्कर्ष तिवारी ने प्रथम और तन्मय कॉल ने द्वितीय, फ्री फायर में पंकज मंडल ने प्रथम एवं विवेक कुमार उपाध्याय ने द्वितीय, स्पोर्टस क्विज में जीवेश कुमार ने प्रथम एवं रनधीर कुमार सिंह ने द्वितीय, लूडो किंग में चारू वार्ष्णेजय ने प्रथम एवं नेहा नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। साथ ही कोरोना काल में जिस प्रकार तकनीक का प्रयोग करते हुये आयोजक मण्डल ने भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया उसकी उमेश कुमार ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के समनवयक प्रमोद सजवाण ने कहा कि खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान खेल भावना का परिचय देना चाहिए। छात्र समन्वयक सिद्धार्थ कौल ने विस्तार से प्रत्येक खेल के नियमों को प्रतिभागियों को समझाया। कार्यक्रम के अन्त में डीन एकेडेमिक डॉ भाष्क्र गुप्ता ने संस्थान प्रबन्ध निदेशक, समन्वयक एवं आयोजक मंडल को इस आयोजन के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में योगदान के लिये आयोजक मंडल ने विभागाध्यक्ष प्रथम वर्ष जाकिर अली का विशेष धन्यवाद किया।